लखीसराय शिक्षांचल के 20 विद्यालयों में लटके रहे ताले

मध्य विद्यालय पुरानी बाजार सीआरसी के मात्र एक नियोजित शिक्षक हड़ताल में हुए शामिल संवाद सहयोगी, लखीसराय : समान काम, समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सोमवार से जारी नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का जिले में मिलाजुला असर देखा गया। नियोजित शिक्षकों के हड़ताल में रहने एवं नियमित शिक्षकों को मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण कार्य में लगाने के कारण लखीसराय शिक्षांचल में संचालित कुल 112 विद्यालय में से बीस विद्यालयों में ताला लटका रहा। शहरी क्षेत्र के मध्य विद्यालय पुरानी बाजार सीआरसी में नियोजित शिक्षकों का हड़ताल पूरी तरह फ्लॉप रहा। उक्त सीआरसी अंतर्गत संचालित 15 प्रारंभिक विद्यालयों में पदस्थापित करीब 75 नियोजित शिक्षकों में से मात्र एक शिक्षक बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह मध्य विद्यालय गढ़ी विशनपुर के शिक्षक राकेश कुंदन ही हड़ताल पर रहे। शेष सभी शिक्षक विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करते रहे। सीआरसी अमहरा अंतर्गत कुल दस में से आठ विद्यालयों में ताला लटका रहा। जबकि मध्य विद्यालय किऊल बस्ती सीआरसी अंतर्गत कुल बीस में से पांच विद्यालय बंद रहा। नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण लखीसराय शिक्षांचल अंतर्गत बंद रहने वाले विद्यालय प्राथमिक विद्यालय काल भैरव, प्राथमिक विद्यालय गंगटा, प्राथमिक विद्यालय रामनगर, प्राथमिक विद्यालय दीघा, प्राथमिक विद्यालय किशनपुर रामनगर, प्राथमिक विद्यालय नेमदारगंज, प्राथमिक विद्यालय नीमचक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमहरा, प्राथमिक विद्यालय गोशाला गली, प्राथमिक विद्यालय ओझबा पोखर, प्राथमिक विद्यालय दामोदरपुर, प्राथमिक विद्यालय तेतरिया, मध्य विद्यालय किऊल बस्ती, प्राथमिक विद्यालय शैलेश स्थान, प्राथमिक विद्यालय चोटहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसमा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चमघरा, प्राथमिक विद्यालय अल्पसंख्यक टोला विहटा, प्राथमिक विद्यालय मनकट्ठा, प्राथमिक विद्यालय निरपुर आदि शामिल हैं।

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन दो नकलची निष्कासित, 440 परीक्षार्थी ने छोड़ी परीक्षा यह भी पढ़ें

हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय पर दिया धरना :
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले लखीसराय शिक्षांचल के हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना का नेतृत्व समिति के जिलाध्यक्ष अनंत कुमार कर रहे थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार