महाशिवरात्रि में आकर्षण का केंद्र होगी झांकी

जमुई। झाझा नगर में महाशिवरात्रि को लेकर लोगों के बीच उत्साह देखा जा रहा है। त्योहार को लेकर पीपराडीह, बस स्टैंड एवं शिव बाजार स्थित मंदिर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विभिन्न पूजा समितियों द्वारा झांकी को भव्य रूप देने के लिए बाहर के कलाकार को बुलाया गया है।

पीपराडीह स्थित मंदिर समिति के सदस्य राकेश सिंह एवं पप्पू सिन्हा ने बताया कि पेड़ से लटकता हुआ कंकाल, चारों दिशाओं का भ्रमण करता शिवलिग, कृष्ण अर्जुन रथ, महाभारत का दृश्य, राम लक्ष्मण रथ के अलावा शेषनाग पर सवार विष्णु भगवान, लक्ष्मी, बसहा बैल पर सवार बाबा भोले, मुसक पर सवार गणेश भगवान झांकी में आकर्षण का केंद्र होगा। वहीं बस स्टैंड हेलाजोत शिव मंदिर के आयोजक प्रेम कुमार, बबलू कुमार सिंह आदि ने बताया कि इस बार की झांकी में भूत-पिचाश से लेकर देवी-देवताओं का भव्य रूप देखने को मिलेगा। झांकी का उद्घाटन विधायक डॉ. रविन्द्र यादव, नगर उपाध्यक्ष संजय यादव, समाजसेवी गुड्डू यादव, जिला पार्षद पवन राम संयुक्त रूप से करेंगे। इधर, शिव बाजार स्थित मंदिर के सदस्यों ने बताया कि भव्य शिवलिग का निर्माण कराया जा रहा है। कलाकार देवी-देवताओं के रूप में नजर आएंगे।
शिवलिग पर हल्दी चढ़ाकर हुई रस्मअदायगी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार