अब रसोई गैस सिलेंडर के लिए मोबाइल से लगेगा नंबर

सहरसा। पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार ने रसोई गैस के वितरण के प्रक्रिया में बदलाव लाया है। अब एजेंसी पर जाकर गैस के नंबर लगाने के स्थान पर घर बैठे उपभोक्ता अपने निबंधित मोबाइल द्वारा रसोई गैस की बुकिग करा सकते हैं। साप्ताहिक अवकाश एवं अन्य अवकाश के मौके पर भी मोबाइल के माध्यम से वे गैस की बुकिग हो सकता है। इस प्रक्रिया के तहत गैस की बुकिग कराने वाले उपभोक्ताओं को एजेंसी में निबंधित पते पर 10 से 11 दिनों में गैस की डिलेवरी की जानी है। अगर तय समय सीमा में गैस की डिलेवरी नहीं होती तो ऐसे उपभोक्ताओं को पुन: गैस की बुकिग की आवश्यकता नहीं है। पुराना बुकिग खुद रद हो जाएगा और उपभोक्ताओं की सिलेंडर की पुन: बुकिग हो जाएगी। इसके तहत गैस बुकिग के वास्ते स्मार्टफोन की भी दरकार नहीं है। सामान्य फोन से 970 80 24365 पर डायल कर गैस की बुकिग की जा सकती है। शहर के डीबी रोड स्थित अरुणित गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके एजेंसी से कुल 18000 उपभोक्ता जुड़े हैं। जिनमें से 15000 उपभोक्ता क्रियाशील हैं। एजेंसी से जुड़े तकरीबन 90 फीसद उपभोक्ताओं द्वारा मोबाइल का निबंधन कराया कराया जा चुका है। तथा अपने घर के पते एजेंसी में दर्ज कराए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे उपभोक्ताओं के घरों में रसोई गैस वितरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

कार्याें की दी जानकारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार