पहला लीग मैच में त्रिवेणीगंज ने मारी बाजी

सुपौल। कोशी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में सात दिवसीय कोशी क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का शुभारम्भ सोमवार को मध्य विद्यालय करजाईन के मैदान पर किया गया। प्रतिभा वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र झा ने किया। इस दौरान अतिथि के तौर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शशि भूषण सिंह, समाजसेवी डॉ. रमेश प्रसाद यादव, अमरेंद्र मेहता उर्फ लाल आदि मौजूद थे। इस अवसर संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र झा ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर भाईचारे के साथ क्रिकेट खेलने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल जीवन के लिए जरूरी है। सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से देहाती क्षेत्र में छिपी प्रतिभा उजागर होती है। उद्घाटन के पश्चात आगत अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर पहला लीग मैच शुरू करवाया गया। पहला मैच गणपतगंज एवं त्रिवेणीगंज के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिवेणीगंज ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 331 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें रब्बानी ने 48 गेंदों में 151 रन, सुनील मास्टर 63 रन और पिटा ने 85 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गणपतगंज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 205 रन पर ढेर हो गई। त्रिवेणीगंज की तरफ से सोनू ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। त्रिवेणीगंज के रब्बानी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजन में पंसस शंकर गुरुमैता, मन्ना गुरुमैता, प्रदीप कुमार मेहता, राजकुमार गुरुमैता, मिकाइल, साबिर, अभिनव मेहता, प्रभाकर, सचिन वर्मन, मंटू मलिगा, सोनू, राजू, केशव सहित अन्य युवा सक्रिय रूप से लगे थे।

समस्तीपुर ने पटना को 17 रनों से हराया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार