होली और शिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक

संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर) : बरियारपुर थाना में शिवरात्रि एवं होली को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शामिल लोगों ने होली एवं शिवरात्रि को लेकर पुलिस को आवश्यक जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने रतनपुर, बरियारपुर, पिपरा एवं अन्य जगहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किए जाने की मांग की। बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि अच्छे ढंग से शांतिपूर्वक व भाईचारा के साथ होली एवं शिवरात्रि मनाएं। बीडीओ ने कहा कि प्रशासन हर समय उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयार रहेगा। लोग किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका हो, तो थाना को सूचित करें। पुलिस बल तुरंत उस स्थल पर जाकर शांति व्यवस्था स्थापित करेगी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने शिवरात्रि एवं होली में हुडदंग नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी अवसर पर डीजे बजाना वर्जित है। डीजे बजाते पाए जाने पर डीजे जप्त कर ली जाएगी। वहीं उन्होंने शांति समिति के सदस्यों एवं लोगों को शराब पीकर हंगामा करने वाले तथा अगर कहीं शराब बिक रहा है, तो उसकी सूचना देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, राजद जिला अध्यक्ष डॉक्टर देवकीनंदन सिंह, विनय कुमार गुड्डू, जदयू नेता कृष्णदेव मंडल,अभय कुमार, संजय कुमार, मुखिया सुनील सोलंकी, अशोक मंडल, मनोज कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग थे।

श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार