पुलिस को ट्रैप करने की साजिश का आरोपित किशुन गिरफ्तार

जमुई। नक्सल मामले में फरार चल रहे आरोपित किशुन हेम्ब्रम को पुलिस ने सोनो थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वरी गांव स्थित उसके घर से सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ भास्कर रंजन ने की है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि किशुन अपने घर आया हुआ है। सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए उसके घर पर भेजा गया। टीम ने उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान किशुन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसडीपीओ ने बताया कि किशुन हेम्ब्रम के खिलाफ चंद्रमंडी थाने में दो नक्सली मामले दर्ज हैं। उस पर एक व्यवसायी की हत्या कर पुलिस को ट्रैप करने के लिए शव में बम लगाने का आरोप है। इस कांड में पुलिस अर्जुन हेम्ब्रम एवं कविता राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। छापेमारी अभियान में चंद्रमंडी एवं झाझा पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। किशुन की गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में परंपरागत हथियारों के साथ सिद्धेश्वरी गांव के ग्रामीण झाझा थाना पहुंचकर उसे निर्दोष बताते हुए छोड़ने की मांग कर रहे थे। बाद में थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और घर लौट गए।
जल-जीवन-हरियाली को लेकर किया जागरूक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार