हड़ताल के समर्थन में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई रफीगंज के द्वारा हड़ताल के दूसरे दिन बीआरसी कार्यालय में शिक्षकों ने धरना दिया। शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अध्यक्षता कोर कमेटी के सदस्य रामाशीष प्रसाद एवं संचालन मनीष कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय एवं प्रवक्ता चंद्रदीप राम शामिल रहे। संबोधित करते हुए अशोक पांडेय ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है। सरकार की इस रवैया से शिक्षक परेशान हो रहे हैं। शिक्षक अपना हक मांग रहे हैं तो सरकार के द्वारा बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है। कहा कि शिक्षक सरकार की धमकी से डरने वाले नहीं है। हम अपना हक लेकर रहेंगे। अगर हमारी मांग जल्द पूरा नहीं किया गया तो शैक्षणिक कार्य से अलग होकर असहयोग आंदोलन करेंगे। सरकार को हमारा वेतनमान देना होगा। शिक्षक रंजन कुमार, शत्रुधन कुमार, रंजीत कुमार, शाहनवाज अख्तर, अरविद कुमार, हरिमोहन, शानू प्रिया, तारा कुमारी, सरोज कुमार, उस्मान फिरदौसी, इंद्रदेव रविदास, प्रमोद भारती, उमेश प्रजापति उपस्थित रहे।

मजदूर ठीकेदार की हत्या की हो एसआइटी जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार