महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी जोरों पर है। आगामी 21 फरवरी को शिवरात्रि को लेकर शिव मंदिर गम्हरिया रेलवे स्टेशन ,बैजनाथपुर, सौरबाजार, खजुरी समेत अलग अलग गांवों में शिवालयों के साफ-सफाई, रंगरोगन में ग्रामीण जुटे हुए हैं। जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष चुनचुन यदुवंशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता कुमारी सोनी ने कहा कि शिवरात्रि के मौके पर प्रति वर्ष दूरदराज से लोग रेलवे स्टेशन शिवमंदिर गम्हरिया में पहुंचकर पुजा अर्चना करते हैं। मंदिर के आसपास मेले का भी आयोजन होता है। पीने के पानी और दवा का स्टॉल लगाया जाता है। महाशिवरात्रि के मौके पर शिवजी की बारात की झांकी निकाली जाएगी। इसके अलावा कई गांव में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा।

संत बाबा कारू के आराध्य हैं नाकुचेश्वर महादेव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार