तीसरे दिन भी प्रारंभिक शिक्षक रहे हड़ताल पर, जारी रहा धरना

सीतामढ़ी। पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षक संघ समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय उर्दू पुपरी के प्रांगण में बैठक की। इस दौरान शिक्षकों ने पूर्ण वेतनमान की मांग पूरा होने तक सरकार के किसी आदेश का पालन नही किया जाएगा। कहा कि सरकार की अड़ियल और दमनकारी नीति नही चलेगी। वक्ताओं ने मांगे पूरी होने तक सभी 110 स्कूलों में तालाबंदी जारी रहने का एलान किया। अध्यक्षता कुमार प्रणय ने की। संचालन राखी ठाकुर व अहमद ने किया। मौके पर एहतेशाम आरिफ संजय प्रसाद, सुनील राय, सुभाष प्रसाद, नागेंद्र कुमार, बिष्णु आनंद, रामपुकार भंडारी, एकलव्य, सुधीर कुमार, बच्ची देवी, अनामिका, तारा कुमारी, ब्रजेश आनंद, राजेश पासवान, मृत्युंजय पाठक आदि मौजूद थे।

अंदर चल रही परीक्षा, केंद्रों के बाहर बन रहे थे चिट-पुर्जा, प्रशासन ने पल्ला झाड़ा यह भी पढ़ें
सुरसंड : हड़ताल के तीसरे दिन भी नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन के लिए सुरसंड बीआरसी के प्रांगण में हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। अध्यक्षता विश्वनाथ मुखिया एवं मंच का संचालन राम नरेश झा ने किया। धरना में इरशाद अहमद, सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, बैजू मिश्र, मुकुल, जयप्रकाश, गुप्ता, सुनील कुमार, मनोज कुमार, संगीता कुमारी, प्रेम कुमारी, योगेंद्र कुमार, रूपेश कुमार पंचलाल साह, असलम, संजीव रंजन, मुस्तकीम, वीरेंद्र ठाकुर, रंजीत कुमार, अब्दुल वहीद, ज्योति गौतम आदि शामिल थे। शिक्षकों के हड़ताल के कारण प्रखंड अंतर्गत सभी स्कूलों में ताला लटका पाया गया।
परसौनी: तीसरे दिन भी हड़ताली शिक्षक स्थानिए बी आर सी में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्सन किया। संघ के प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद एवं सचिव मंजर आलम ने बताया कि सरकार चाहे जो भी हथकंडा अपना ले शिक्षक अपने हक के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। मौके पर अनिल मंडल, बालमुकुंद कुमार, नेहा कुमारी, रंजू कुमारी, श्रवण कुमार, मुरली मनोहर मिश्र समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
रुन्नीसैदपुर: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में नियोजित शिक्षकों का हड़ताल व धरना बीआरसी परिसर में बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। सभा की अध्यक्षता प्रभाकर कुमार ने की । समान काम के बदले समान वेतन की मांग पर अड़े नियोजित शिक्षकों के इस आंदोलन में शामिल समन्वय समिति की राज्य इकाई के सदस्य नवीन कुमार सिंह, जिला संयोजक नसीरुद्दीन, अरविद कुमार, पवन कुमार, विकास कुमार सिंह, इमरान, प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय पराशर, प्रवीण कुमार, सौदागर बैठा, सुधाकर कुमार, राजीव कुमार व मयंक कुमार ने धरनास्थल पर शिक्षकों को संबोधित किय।
कोचिग की पढ़ाई के भरोसे परीक्षा दे रहे यहां के विद्यार्थी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार