जर्जर सड़कों के चलते आवागमन की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

कटिहार । विकास के दौर में अमदाबाद प्रखंड मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने के कारण आवागमन की समस्या से यहां के लोग वर्षों से जूझ रहे हैं। मुख्य तौर पर दुर्गापुर, चौकिया पहाड़पुर और भवानीपुर खट्टी पंचायत के दर्जनों गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क जर्जर होने के कारण बड़ी आबादी आवागमन की समस्या झेल रही है। जबकि यह सड़क प्रखंड के तीन पंचायतों के गणेश टोला, गुजी महानंद टोला, रतनटोला, भगवान टोला, गोपी टोला, सबदर टोला, बालमुकुंद टोला सहित दर्जन भर गांवों को जोड़ती है। वहीं करीब 30 हजार आबादी के लिए यह सड़क लाइफ लाइन के समान है। इसके बावजूद इस सड़क के जीर्णोंद्धार को लेकर लोग वर्षों से सार्थक पहल का इंतजार कर रहे हैं।

पंचायत स्तर पर संगठन को सु²ढ़ करेगा राजद यह भी पढ़ें
इस बाबत ग्रामीण सपन मंडल, पतानु मंडल, उत्तम साह आदि ने बताया कि बाढ़ और बरसात के दौरान लोगों के लिए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। हालांकि कई बार जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जाने से ग्रामीणों का असंतोष बढ़ता जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार