शोषितों-पीड़ितों व दलितों के मसीहा थे जगदेव प्रसाद

अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के बलौरा गांव में बुधवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने किया ।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जगदेव बाबू विकास पुरुष थे ।उन्होंने बिहार के नव निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। इसीलिए उन्हें लोगों ने बिहार लेनिन का नाम दिया। वे गरीबों, दलितों , शोषित तथा पीड़ितों के मसीहा थे। जीवन पर्यंत उन्होंने समाज में कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया । वे व्यक्ति नहीं विचार थे। जिनके बताएं नक्शे कदम पर चल कर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में विकास की गति तेज कर रहे हैं। क्षेत्र में हर जगह सड़क पुल पुलिया का निर्माण हो रहा है। 24 घंटे बिजली पानी सड़क इत्यादि के प्रबंध किए गए हैं ।उनके द्वारा सात निश्चय ,जल जीवन हरियाली आदि कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके कारण इस राज्य की तस्वीर बदल गई है।उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि बिहार लेनिन जगदेव प्रसाद के विचारों पर चलकर ही समाज एवं राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू से प्रेरणा लेकर इस विधानसभा क्षेत्र में पुल पुलिया, सड़क ,नली गली ,पीने का पानी ,24 घंटे बिजली की व्यवस्था कराई है। रालोसपा के जिलाध्यक्ष सह समारोह के मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि जगदेव बाबू व्यक्ति नहीं विचार थे ।उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण ही उनकी हत्या कर दी गई ।आज जगदेव बाबू हम लोगों के बीच नहीं हैं ।लेकिन उनके विचार और उनके द्वारा किए गए कार्य सदा अमर रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक उपेंद्र वर्मा ने की। इस मौके पर जगदेव बाबू की पुत्री मधु सिंह , कामता प्रसाद कुशवाहा, निरंजन कुशवाहा, मुक्तेश्वर कुशवाहा, उषा शरण, रामप्रवेश यादव,क्लेन्द्रर कुमार, तौफीक खान, जिम्मेदार सिंह, महेश सिंह, कमलेश सिंह, भूषण सिंह समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी।

सभी वार्डों में किया जाएगा सामुदायिक शौचालय का निर्माण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार