अष्टयाम के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा

सुपौल। श्रीश्री 108 बाबा ब्रह्म स्थान तेतराही पिपरा में चल रहे 11 दिवसीय अष्टयाम का समापन गुरुवार को हुआ। इस दौरान बैंड बाजे के साथ मोटर साइकिल व ट्रैक्टर पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकालकर तेतराही, अमहा, कालापट्टी और पिपरा बाजार का भ्रमण किया। जुलूस को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया गया। इस मौके पर भक्तजन भजन-कीर्तन करते हुए सवारी के साथ चल रहे थे जबकि महिलाएं व युवतियां मंगलगीत गा रही थीं। आयोजन समिति के सदस्य अंगद शर्मा, राजेश मंडल, सोनू चौधरी, शालीग्राम मंडल, शैलेंद्र चौधरी, विनोद शर्मा, शंभू मंडल आदि ने बताया कि अलग-अलग जगहों से कई मंडलियां अष्टयाम में शामिल हुई। बताया कि 10 फरवरी को अष्टसरम का शुभारंभ हुआ था।

अभिनंदन कप पर समस्तीपुर ने जमाया कब्जा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार