हर हाल में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें बैंक कर्मी

अरवल। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में बैंककर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन भी मौजूद थे। बैठक में उपस्थित बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिस बैंक को जो टारगेट दिया गया है उसे हर हाल में पूरा करें। उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य को पूरा किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए सात मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन बैंकों में भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदन जाते हैं उसे स्वीकृत करें ताकि उनलोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जो बकाएदार ऋण की अदायगी नहीं करते हैं उनके विरूद्ध सर्टिफिकेट केस करें ताकि बकाए राशि की वसूली की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन में बैंकों का भी सहयोग जरूरी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बैंकों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि सीएसबी लूट से बचाव के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे। उन्होंने तमाम बैंककर्मियों को उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों की जानकारी दी। एसपी ने कहा कि यदि किसी भी सीएसबी संचालक को बैंकों से मोटी रकम ले जानी हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें ताकि आपको सुरक्षा प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे भी पुलिस बैंक, एटीएम आदि की सुरक्षा के लिए तत्पर है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राहकों के साथ लूटपाट की घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस तो तत्पर है हीं बैंक कर्मियों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है।ऐसा देखा जाता है कि जो लोग बैंकों से पैसे की निकासी करने जाते हैं लुटेरे वहीं से उनलोगों के पीछे लग जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सीएसबी संचालक को यदि आवश्यकता हो तो वे उनसे भी बात कर सकते हैं ताकि उन्हें पैसे की निकासी कर जाने में असुरक्षा महसूस नहीं हो। इस मौके पर जिले के सभी बैंक कर्मी के साथ ही नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।

सभी वार्डों में किया जाएगा सामुदायिक शौचालय का निर्माण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार