अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में पुलिस बल की मांग

संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय) : आगामी 22 फरवरी को हलसी प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर होने वाली बैठक के दौरान शांति भंग न हो इसलिए पुलिस बल की मांग की गई है। हलसी के पांच पंचायत समिति सदस्यों ने जिलाधिकारी को इससे संबंधित आवेदन दिया है। पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार यादव, विजय पासवान, सुनीता देवी, संगीता देवी, गायत्री देवी ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिलाधिकारी को देकर कहा है कि 22 फरवरी को प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई है। इस चर्चा के दौरान असमाजिक लोगों के द्वारा विधि व्यवस्था भंग करने की योजना बनाई जा रही है।

मोबाइल छीनने के दौरान ऑटो से गिरकर युवक जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार