आबादी को हटाने व बसाने को लेकर जदयू व भाजपा नेता आमने-सामने

गंगासराय के दलित मोहल्ला में बसे लोगों को हटाने के पक्ष में हैं प्रखंड भाजपा अध्यक्ष

वर्षों से गैर मजरूआ जमीन पर रह रहे लोगों के समर्थन में खड़े हैं जद नेता पूर्व मुखिया संसू., बड़हिया (लखीसराय) : प्रखंड के गंगासराय स्थित दलित मोहल्ला में गैर मजरुआ जमीन पर वर्षों से रही रहे लोगों को हटाने और बसाने को लेकर नए विवाद में ग्रामीण सह प्रदेश जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह एवं प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार आमने-सामने हो गए हैं। दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप को दौर जारी। जदयू नेता राजेश कुमार सिंह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के खास हैं वहीं दूसरी भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार श्रम संसाधन मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के खास होने का दावा करते हैं। आरोप-प्रत्यारोप के दौर में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार के अलावा कुमुद रंजन कुमार, राजेश कुमार, मनोहर कुमार आदि ने सीओ को आवेदन देकर कहा है कि पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह असमाजिक तत्व को बढ़ावा देते हैं। बदमाश लोगों से भयादोहन करवाते हैं। हम सब पर फर्जी केस करवा चुके हैं। उनका रवैया भाजपा के विरुद्ध रहता है। आवेदन में कहा है कि खसरा संख्या 537, 538 एवं 539 में जल संचय, धार्मिक स्थल एवं जल निकासी होता है। उसकी मापी के दौरान पता चला है कि सरकारी जमीन को अलग-अलग जाति के लोग अतिक्रमण किए हुए हैं। कुछ लोग रेलवे की जमीन पर भी कब्जा किए हुए हैं। अतिक्रमण के कारण धार्मिक आयोजन बंद है, पानी का निकास अवरुद्ध है। आवेदन कर्ताओं ने सीओ से उक्त जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग की है। वहीं इस संबंध में जदयू नेता राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष द्वारा महादलित वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के समूह को असामाजिक तत्व कहा गया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी के कहने से कोई असामाजिक तत्व नहीं हो जाता है। इस संबंध में कानून अपना काम करेगा। ये विकृत मानसिकता के वही लोग हैं जिन्हें मंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा जी के द्वारा प्रशिक्षित एवं संस्कारित किया गया है।
मोबाइल छीनने के दौरान ऑटो से गिरकर युवक जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार