स्कूलों में लटका रहा ताला, नियोजित शिक्षिकों की हड़ताल जारी

गोपालगंज : समान काम के लिए समान वेतन सहित दस सूत्री मांगों को लेकर जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षक की हड़ताल लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रही। नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण गुरुवार को भी स्कूलों में ताला लटका रहा। इस बीच नियोजित शिक्षकों ने जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान यह ऐलान किया गया कि 25 फरवरी को जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। शहर के केंद्रीय पुस्तालय परिसर में धरना पर बैठे नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हअुए वक्ताओं ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर लगातार कई सालों से नियोजित शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन बिहार सरकार शिक्षकों के हक में कोई फैसला नहीं ले रही है। सरकार की नीति शिक्षक विरोधी है। उन्होंने कहा कि सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ 22 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुतला फूंका जाएगा तथा 25 फरवरी को जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगा। धरना देने वालों में लालदीप नारायण राय, रतिकांत साह, नीलमणि शाही, राघवेंद्र मिश्रा, सुशील कुमार सिंह, वंशीधर मिश्र, जयनारायण सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, अशोक कुमार तिवारी, कौशर अली, ममता कुमारी, नीरज कुमार सिंह, अमरेश कुमार राय, संजीव कुमार, अनिल कुमार, मोहम्मद शाहजहां, राजीव रंजन, अजय कुमार मिश्रा, रामप्रवेश बैठा, मनोज कुमार, मनुजी पांडेय, अभिषेक कुमार, रमेश कुमार पाल, दुर्गा प्रसाद, रमेंद्र कुमार, जनकदेव मांझी, शशिभूषण कुमार, संजय कुमार शुक्ला, जितेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में नियोजित शिक्षक शामिल रहे। पंचदेवरी में भी नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय के गंडक कॉलोनी परिसर में धरना दिया। धरना देने वालों में अजय मिश्र, राधिकाशरण मिश्र, अरविद राम, शंभू राय, तारकेश्वर मिश्र सहित काफी संख्या में नियोजित शिक्षक शामिल रहे। मांझा प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन पर भी नियोजित शिक्षकों ने धरना दिया। उचकागांव प्रखंड मुख्यालय में नियोजित शिक्षकेों ने प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। धरना देने वालों में दाउद अली, राजन राय, बृजेश्वर कुमार सिंह, प्रियदर्शी धनेश कुमार, वीरेंद्र कुमार सहनी, डीके यादव, मनोज यादव सहित काफी संख्या में नियोजित शिक्षक शामिल रहे। कटेया प्रखंड में नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। धरना देने वालों में विश्वरंजनस्वरूप पाठक, अजय मिश्र, दिनेश मिश्र, विनोद राय, दिलीप तिवारी, कंजलोचन दुबे, जाकिर हुसैन सहित काफी संख्या में नियोजित शिक्षक शामिल रहे। भोरे प्रखंड मुख्यालय में भी नियोजित शिक्षकों ने धरना दिया। धरना देने वालों में शशिभूषण पाण्डेय, रामबली चौहान, संध्या सिंह, शशि रेखा, नन्हें सिंह, राजन राय, रिकु देवी, हेमलता, अरविद मिश्र, अशोक मिश्र, सतीश पाण्डेय, मुश्ताक अहमद, नन्हें खान, जितेंद्र वर्मा, माला कुमारी, निर्मला देवी, अनुज पाण्डेय, विपिन सिंह, लालबाबू मिश्र, शैलेश तिवारी, राजीव यादव,उमेश यादव, माया यादव, घनश्याम मिश्र, विनय मिश्र, अंजनी कुमार सिंह, अभिषेक चौबे सुनिल राम, हरेंद्र राम, विजय बैठा सहित काफी संख्या मे शिक्षक शामिल रहे। बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय पर भी नियोजित शिक्षकों ने धरना दिया। धरना देने वालों में नीरज कुमार सिंह, पंकज कुंवर, अमन कुमार शर्मा, अमोद कुमार, विपिनबिहारी सिंह, अमरेंद्र कुमार, शंकर दयाल सिंह, अरुण कुमार सिंह, सीमा कुमारी, संतु कुमार सिंह, नगीना राम, प्रियंका कुमारी, रामप्रवेश राय सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे। विजयीपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड संसाधन केंद्र पर नियोजित शिक्षकों ने धरना दिया। धरना देने वालों में विनोद सिंह, गजेंद्र राय, दिग्विजय प्रजापति, अनमोल तिवारी, विजय यादव, मुन्ना पांडेय, दिलीप कुमार पांडेय, परशुराम गुप्ता, अंशु राय, पप्पू खरवार, राजेंद्र शाही, राजेश शुक्ला, रामप्रीत, राजू मिश्रा, फरहान, मालती देवी, सुनीता देवी, नगला देवी सहित काफी संख्या में नियोजित शिक्षक शामिल रहे। सिधवलिया प्रखंड संसाधन केंद्र पर भी नियोजित शिक्षकों ने धरना दिया। धरना देने वालों में अमित कुमार, अशोक मांझी, सुमन कुमार, त्रिलोकी यादव, विजय श्रीवास्तव, गणेश यादव, कुमारी रूबी, उमरावती देवी, भोला कुमार सिंह सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।

सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म, कचरा उठाने का काम शुरू यह भी पढ़ें
इनसेट
जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों की मांगों का किया समर्थन
मांझा(गोपालगंज) : समान काम समान वेतन सहित विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षकों को अब जनप्रतिनिधियों का समर्थन भी मिलने लगा है। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर नियोजित शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए इन मांगों को पूरा करने की दिशा में पहल करने की मांग की है। सीएम को पत्र भेजने वालों में प्रखंड प्रमुख देवलाल साह, कणर्पुरा पंचायत की सरपंच सायदा खातून, बीडीसी सदस्य सगीर आलम सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हैं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार