मारपीट में घायल सिचाई विभाग के कर्मी की इलाज के दौरान मौत

नगर के वार्ड 17 निवासी सिचाई विभाग का कर्मी मुन्ना पटवा की शुक्रवार की सुबह बनारस में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर भभुआ थाना की पुलिस भी बनारस पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराई। इधर भभुआ थाना की पुलिस ने तत्काल छापेमारी करते हुए मारपीट के आरोपित वार्ड नंबर 17 निवासी संतोष गोड को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। गिरफ्तार आरोपित ने एसपी दिलनवाज अहमद को बताया कि मारपीट के समय वह मौके पर नहीं था। वह एक दुकान पर कार्य कर रहा था। जिसका प्रमाण वहां लगा सीसी कैमरा है। उसने यह भी बताया कि जहां मारपीट हुई है वहां एक मकान में भी कैमरा लगा है। उसने एसपी से मांग करते हुए कहा कि दोनों सीसी कैमरे के फुटेज की जांच कराई जाए। हालांकि उसने यह स्वीकार किया कि उसके बड़े भाई से मुन्ना पटवा के बीच हाथापाई हुई थी। इसी दौरान पेचकस से मुन्ना पटवा के सिर में चोट लगी थी।

घर से मारपीट कर जबरदस्ती उठा ले गए बाइक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार