पंचायत उप चुनाव को बनाए जाएंगे 154 मतदान केंद्र

गोपालगंज। आगामी 18 मार्च को होने वाले पंचायत उपचुनाव में सभी पदों के लिए इवीएम से वोट डाले जाएंगे। 79 पदों के लिए होने वाले इस चुनाव में कुल 154 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें सबसे अधिक मतदान केंद्र बैकुंठपुर प्रखंड में होंगे। जबकि सबसे कम दो मतदान केंद्र विजयीपुर प्रखंड में होंगे। जिला पंचायत कार्यालय पंचायत उपचुनाव की तैयारियों में लग गया है।

जानकारी के अनुसार जिले के सभी 14 प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों के कोई न कोई पद रिक्त हैं। सभी प्रखंडों में चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिला का कार्य 27 फरवरी तक किया जाएगा। चुनाव को देखते हुए सभी प्रखंड के बीडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले में पंचायत प्रतिनिधियों के कुल 79 पद रिक्त हैं। इन पदों में बरौली प्रखंड के बतरदेहे पंचायत के मुखिया का पद भी शामिल है। अलावा इसके भोरे प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत में सरपंच के एक पद के अलावा भोरे प्रखंड के खदही प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13, थावे प्रखंड के रामचंद्रपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12, मांझा प्रखंड के प्रतापपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9, बैंकुंठपुर प्रखंड के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 कतालपुर तथा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 24 हमीदपुर में पंचायत समिति के चुनाव कराए जाएंगे। अलावा इसके ग्राम पंचायत सदस्य के 28 तथा पंच के 44 रिक्त पद पर भी उप चुनाव कराया जाएगा। जानिए कहां होगा ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव
लखराव शिवालय में हथुआ महारानी ने किया जलाभिषेक यह भी पढ़ें
गोपालगंज : जिला पंचायत कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि विजयीपुर प्रखंड में वार्ड सदस्य के एक पद का चुनाव कराया जाएगा। अलावा इसके कटेया में ग्राम पंचायत सदस्य के दो, पंचदेवरी में दो, भोरे में दो, उचकागांव में तीन, हथुआ में एक, थावे में एक, कुचायकोट में तीन, गोपालगंज में दो, मांझा में चार, बरौली व बैकुंठपुर में दो-दो तथा सिधवलिया में तीन ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर चुनाव कराया जाएगा। यहां होगा ग्राम कचहरी के पंच का चुनाव
गोपालगंज : ग्राम कचहरी के जिन 44 सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा, उनमें विजयीपुर प्रखंड में एक, कटेया में एक, पंचदेवरी में दो, भोरे में तीन, फुलवरिया में एक, उचकागांव प्रखंड में दस, हथुआ में दो, कुचायकोट में पांच, गोपालगंज में छह, मांझा में चार, बरौली में पांच तथा सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंड में दो-दो पद शामिल हैं। कहां बनेंगे कितने मतदान केंद्र
प्रखंड मतदान केंद्र की संख्या
विजयीपुर 02
कटेया 03
भोरे 25
पंचदेवरी 04
फुलवरिया 01
उचकागांव 13
हथुआ 03
थावे 15
कुचायकोट 08
गोपालगंज 08
मांझा 17
बरौली 21
सिधवलिया 05
बैकुंठपुर 29
कुल 154

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार