परीक्षा ड्यूटी न करने वाले दो शिक्षकों पर एफआइआर का आदेश

सिवान । मैट्रिक की परीक्षा में ड्यूटी न करने वाले 23 नियोजित शिक्षक चिह्नित किए गए हैं। इसमें केंद्राधीक्षकों से शिक्षक व स्कूल के नाम के साथ शिक्षकों की सूची विभाग जुटा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने योगदान न करने वाले दो शिक्षकों पर एफआइआर का आदेश जारी किया है। यह आदेश संबंधित प्रखंड के बीईओ को दिया है। इसमें सिसवन प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय ग्यासपुर के सहायक शिक्षक मनोज कुमार यादव व रघुनाथपुर प्रखंड के निखती कला स्कूल की शिक्षिका गीतांजली का नाम शामिल है। मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण कार्य में लगाए गए अन्य शिक्षकों पर शो-कॉज के साथ वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है। गौर करने वाली बात है कि मैट्रिक परीक्षा ड्यूटी में दो हजार 335 नियोजित शिक्षकों ने को वीक्षण कार्य में लगाया गया था। इसमें दो हजार 358 नियोजित शिक्षकों ने योगदान कर लिया है। जबकि 23 शिक्षकों ने योगदान नहीं किया।

सजायाफ्ता फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार