संवेदक की हत्या से सकते में हैं वनवरिया के लोग

जहानाबाद। थाना क्षेत्र के वनवरिया गांव में मामूली बात को लेकर उस गांव के बड़े संवेदक अनिल शर्मा को गोली मारकर हत्या कर दिए जाने को लेकर वहां के लोग सकते में हैं। अनिल का जन्म रांची में हुआ था, और परिवार के साथ वे वहीं रहते भी थे। वहां उनका बड़ा कारोबार था। उन्हें क्या पता कि मामूली बात को लेकर रिश्ते में चचेरा भाई लगने वाला अमरेश उनके जान का दुश्मन बन जाएगा। वे अपनी इनोवा गाड़ी से पट्टेदार से हिसाब किताब करने आए थे। उस गांव के शिवशंकर कुमार ने बताया कि अब तक इस गांव में इस प्रकार की घटना नहीं हुई थी। इस घटना ने पूरे गांव को शर्मसार कर दिया है। गांव के अधिकांश लोग अनिल को पहचानते तक नहीं थे क्योंकि वे साल दो साल पर ही घर आते थे। शाम को आते थे और सुबह चले जाते थे। इस घटना से हतप्रद शिवशंकर ने बताया कि हमलोगों ने देखा कि गांव के समीप खलिहान में एक शख्स बेसुध पड़ा हुआ है। मैं तो उन्हें पहचानता तक नहीं था। गांव के लोग उन्हें पीएचसी ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यह कोई मामूली हिम्मत की बात नहीं थी कि घटना को अंजाम देने की बात वे लोग उन्हीं की गाड़ी से भागा भी। गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के बरैनी गांव के समीप गाड़ी को ले गया। वह गांव आरोपी का ससुराल भी बताया जाता है। इस घटना के बाद वनवरिया गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। गांव के किसी भी व्यक्ति को आसानी से यह यकीन नहीं हो रहा था कि उनके गांव में इस प्रकार की घटना हो गई। उनलोगों का कहना है कि वह गांव शुरू से ही शांतिप्रिय रहा है। दूसरों से सौम्य व्यवहार के लिए वह गांव जाना जाता था। शिवशंकर ने यह भी बताया कि अनिल शर्मा का फोन मैने ही रख लिया था। उनके फोन में पासवर्ड लगे थे जिसके कारण केवल आने वाले फोन को ही रिसिव किया जा सकता था। जो भी फोन आते थे उसका जवाब सावधानी से देना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि उनके फोन पर किसी रिया नाम की लड़की का फोन आया। जैसे ही मैं कॉल रिसिव किया आवाज आई, पापा आप कहां हैं। वह क्षण मेरे लिए बिल्कुल ही दुखदायी था। वह किसी विचार शून्यता से कम नहीं था। मैं तो दो मिनट तक चुप रहा और फिर हिम्मत किया और कहा कि मैं तुम्हारा पापा नहीं बोल रहा हूं। मैंने उसे सिर्फ इतना ही बताया कि तुम अपनी मां से बात कर लो। उसके लगातार फोन आते रहे फिर किसी तरह मैने हिम्मत जुटाया और उसे सबकुछ बता दिया।

जहांगीरपुर मठिया में एक ही रात 11 मवेशियों की हुई चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार