भाकपा-माले का विधानसभा मार्च 25 को, जनसंपर्क अभियान तेज

संवाद सहयोगी, लखीसराय : राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत भाकपा-माले द्वारा 25 फरवरी को विधानसभा मार्च किया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर भाकपा-माले नेता सह अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण सभा के राष्ट्रीय पार्षद संजय कुमार अनुरागी के नेतृत्व में जनसंपर्क कार्यक्रम तेज है। इस क्रम में शुक्रवार को भेनौरा गांव में मु. नजाम खां की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए संजय कुमार अनुरागी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में एनआरसी, एनपीआर एवं सीएए कानून बनाकर हिदू-मुस्लिम में वैमनस्यता पैदा कर भगवा रंग के आधार पर नागरिकता देने के प्रयास में है। मोदी सरकार इसके जरिए बेरोजगारी एवं विकास के मुद्दे से लोगों का ध्यान बंटाने में लगी हुई है। बिहार में नीतीश सरकार उक्त कानून को लागू करने में भाजपा का साथ देकर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार एक ओर जहां जनगणना के नाम पर जनता की सूची तैयार कर रही है, वहीं दूसरी ओर लाखों गरीबों का घर उजाड़ने के लिए नोटिस भेज रही है। उन्होंने कहा कि संविधान एवं कानून की रक्षा के लिए अंग्रेजों की तरह ही केंद्र की मोदी सरकार को भी हटाना जरूरी है। एनआरसी, एनपीआर एवं सीएए कानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजने के लिए नीतीश कुमार को बाध्य करने के लिए 25 फरवरी को विधानसभा मार्च किया जाएगा। इस अवसर सचिव गुलेश्वर मांझी, रामदास मांझी, छबीला मांझी, मु. असलम, मु. साजिद, मु. हुसाम, मु. अब्बास, मु. शफीक, मु. अलेमान आदि मौजूद थे।

शराब तस्कर व दो शराबी को जेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार