हेलो! इंटर मे नंबर बढ़वाना है तो एकाउंट में डालें 4 हजार

सिवान । इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में नंबर बढ़ाने को लेकर बिचौलियों के फोन परीक्षार्थियों के अभिभावकों के पास आने शुरू हो गए हैं। सावधान हो जाइये। हो सकता है कि अगला फोन आपके पास आ जाए। फोन करने वाला फेल हो जाने का भय दिखा डरा रहा है ताकि वह इसकी आड़ में मोटी रकम वसूल सके। मैरवा के के एक निजी विद्यालय के संचालक ने जागरण को बताया कि उनके पास फोन आया था। फोन करने वाले ने उनके भगिना (छात्र) का नाम बताया। रोल नंबर और रोल कोड बताया और कहा कि केमिस्ट्री में महज 12 नंबर ही आ रहे हैं। अगर अच्छा अंक पाना है तो 4 हजार एकाउंट में ट्रांसफर कर दीजिए। यह फोन सुनकर वे भौंचक हो गए।हैरानी की बात यह थी कि फोन करने वाले ने उत्तर पुस्तिका क्रम संख्या भी ठीक ठीक बताया था। जब उन्होंने छात्र से बात की तो छात्र ने कहा कि इस विषय में उसके फेल होने का सवाल ही नहीं है।

बंद पड़े सात मकान से नकद सहित लाखों के आभूषण की चोरी यह भी पढ़ें
उसने सही-सही उत्तर लिखे हैं और अच्छे आ जाएं। इसके बाद उन्होंने फोन करने वाले के विरुद्ध थाने में शिकायत करने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी तक उन्होंने इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं कराई है। बता दें कि पिछले वर्ष भी मैट्रिक के कई परीक्षार्थियों के अभिभावक के पास इसी तरह के फोन आए थे। यह जांच का विषय है कि फोन करने वाले ने उत्तर पुस्तिका का नंबर छात्र का नाम और रोल नंबर रोल कोड तथा उसके अभिभावक का फोन नंबर कैसे हासिल कर लिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार