अवैध तरीके से बालू खनन करने पर जेसीबी व ट्रक जब्त

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगा नदी के किनारे से अवैध तरीके से उजला बालू खनन किया जा रहा है। दबंग किस्म के लोगों के द्वारा यह काम किया जा रहा है। इससे नदी घाट की सूरत भी बिगड़ जा रही है। बालू खनन से बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं। बारिश के समय जब गंगा का जलस्तर बढ़ता है तो इसी गड्ढे में डूबकर लोगों की मौत हो जाती है। गुरुवार की रात स्थानीय पुलिस ने तहदिया पुरानी चिमनी के समीप से गंगा नदी से बालू लोड करते एक जेसीबी एवं एक ट्रक को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि अवैध रूप से गंगा नदी से बालू का उठाव करते एक जेसीबी एवं एक ट्रक को जब्त किया गया है। जब्त ट्रक एवं जेसीबी के मालिक की पहचान की जा रही है। केस दर्ज किया जाएगा।

पटना की महारैली होगी ऐतिहासिक, कार्यकर्ता झोंके ताकत : जितेंद्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार