पुलिस सप्ताह के अवसर पर बच्चों को सिखाये गए गुर

संवाद सूत्र, मरौना(सुपौल): सरकार के आदेशानुसार बिहार पुलिस सप्ताह के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैद्यनाथ सिंह ने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेलही में शनिवार को नौंवी की छात्राओं को शिक्षा से संबंधित कई विषयों पर टिप्स दिए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने एक घंटे तक उपस्थित छात्राओं को ब्लैक बोर्ड पर गणित, विज्ञान आदि विषयों से संबंधित कई सवाल पूछे तथा उक्त विषयों से संबंधित कई सवालों को पूछते हुए उस पर कई टिप्स दिए। उन्होंने शिक्षण के दौरान बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में बताया और ठगी का शिकार हो रहे लोगों एवं घर जाकर अपने-अपने अभिभावकों को भी साइबर क्राइम की जानकारी देने को कहा। छात्राओं की कम उपस्थिति को देखते हुए कहा कि नियमित रूप से विद्यालय आकर पढ़ाई करनी चाहिए। ताकि पढऱ्ाइ का क्रम ना टूटे और अभिभावकों को भी चाहिए कि अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल ने लालेश्वर नाथ उच्च विद्यालय मरौना में कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं को ब्लैक बोर्ड पर गणित, हिदी आदि विषयों पर बताया।

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पीएम का फूंका पुतला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार