कार्य में लापरवाही बरतने वाले भैरोगंज स्टेशन मास्टर निलंबित



पश्चिमी चंपारण। कार्य में लापरवाही बरतने वाले भैरोगंज स्टेशन मास्टर अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें विभाग के वरीय अधिकारियों ने तलब किया है। बताया जाता है कि शुक्रवार को स्टेशन के ट्रैक संख्या दो पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। उसी वक्त 55072 डाउन सवारी गाड़ी व अप 12557 सुपर फास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस के स्टेशन पहुंचने की सूचना मिली। कंट्रोल ने दोनों रेलगाड़ियों के क्रासिग का निर्देश दिया। ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर ने ट्रैक संख्या एक पर 55072 डाउन सवारी गाड़ी तथा ट्रैक संख्या तीन पर अप 12557 सुपर फास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस पर जाने का सिग्नल दे दिया। जबकि ट्रैक संख्या तीन पर बीते 31 जनवरी से ही विद्युत आपूर्ति बंद है। इस ट्रैक पर एक टीआर मशीन खड़ी है। नतीजतन सप्तक्रांति एक्सप्रेस दो घंटे तक ट्रैक पर ही खड़ी रही। इससे रेलवे को राजस्व की भारी क्षति हुई। जबतक स्टेशन मास्टर को अपनी गलती का एहसास होता, मामला वरीय अधिकारियों तक पहुंच चुका था। टीआई मोहम्मद कलीम भैरोगंज स्टेशन पहुंचे और मामले की जानकारी करते हुए वरीय अधिकारियों को सूचना दी। तत्काल व्यवस्था कर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को पास कराया गया। स्टेशन अधीक्षक यदुलाल महतो ने बताया कि ड्यूटी के प्रति इस लापरवाही पर गंभीर विभाग ने स्टेशन अधीक्षक अमित कुमार को निलंबित कर दिया। उन्हें समस्तीपुर तलब किया गया है। उधर, स्टेशन मास्टर अमित कुमार ने बताया कि भैरोगंज और हरिनगर के बीच संध्या 4:30 घंटे का मेगा ब्लॉक था, जो पांच घंटे में समाप्त हुआ। नतीजतन स्टेशन पर अधिक भीड़ होने के कारण गहमागहमी के कारण भूलवश गलती हो गई।
10 हजार की आबादी वाले बंगाली समुदाय की दूर होंगी समस्याएं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार