मंडल कारा में बाहर से पैकेट फेंकने सात दिन बाद प्राथमिकी

हाजीपुर । सदर थाना पुलिस की कार्यशैली फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मंडल कारा में पैकेट फेंकने की महत्वपूर्ण घटना की प्राथमिकी दर्ज करने में उसे एक सप्ताह लग गई। पुलिस कार्रवाई की प्राथमिकी का यह हाल है तो इस थाना में आमजनों के साथ क्या सलूक होता होगा इसका अनुमान खुद ही लगाया जा सकता है। तेजतर्रार एसपी गौरव मंगला लगातार पुलिस को चुस्त दुरुस्त करने में रात दिन एक किए हुए है लेकिन उनके मातहत ही उनकी इस प्रयास को ठेंगा दिखाते दिख रहे है। बीते 15 फरवरी को अपराह्न 6.50 बजे बाहरी व्यक्ति द्वारा कारा के पूर्वी पेरीमीटर दीवार के बाहर से पान-मसाले के पैकेट में सेलो टेप से लपेटा हुआ एक पैकेट कारा के अंदर फेंका गया। उक्त पैकेट कारा के अंदर पूर्वी परिमिति दीवार के परिक्षेत्र परिसर में स्थित बंदी कक्ष संख्या तीन एवं चार के मध्य गिरी थी। पैकेट को ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी ने जब्त कर लिया। जेल में हुई इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मंडल कारा अधीक्षक संजय कुमार ने 15 फरवरी को सदर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया था। एक सप्ताह बाद सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

क्राइम कंट्रोल में पुलिस को लेना होगा जनता का सहयोग : डीजीपी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार