एसपी अवकाश कुमार ने कुसमहौत गांव को लिया गोद

बेगूसराय : शनिवार को बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत गांव को गोद ले लिया। अवकाश कुमार के नेतृत्व में उस गांव में शनिवार को साफ-सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि यह गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र था, लेकिन अब यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित नहीं रहा। यहां के लोग अब समाज की मुख्य धारा से जुड़ने लगे हैं।

बावजूद इसके कुछ लोग अब भी अपराध के क्षेत्र में रहने के कारण समाज की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाए हैं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा दे। उन्होंने शराब पीने वालों का सामाजिक व व्यक्तिगत स्तर पर विरोध करने की अपील करते हुए इसकी सूचना स्थानीय थाना को दें जिससे शराबी हंगामा करने को दुस्साहस नहीं कर सके। इस अवसर पर एसपी ने बच्चों के बीच चॉकलेट और बिस्किट बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। मौके पर सदर डीएसपी राजन सिन्हा समेत मुखिया उम्दा देवी, सरपंच उपेन्द्र सदा पूर्व सरपंच राजेश कुमार, थानाध्यक्ष शशि कुमार, अशोक राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
सर्वधर्म समभाव को ले साई भक्तों ने निकाली भव्य पालकी यात्रा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार