बम-बम बोल रहा है काशी के भजन पर झूमे शहर वासी

रेलवे सुरक्षा बल बैरक स्थित शिव मंदिर में आरपीएफ द्वारा महाशिवरात्रि त्योहार का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर समिति द्वारा 24 घंटे का अखंड का भी आयोजन किया गया था। इस पूजन कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक आर एन मूर्मू, नवीनगर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रसाद, अवर निरीक्षक चंदन पासवान, सहायक अवर निरीक्षक आरके सिंह, अमृष राय, एसके पांडेय, अनिल सिंह, पीएस राय, लाल बहादुर, बृजमोहन, प्रकाश कुमार सहित रफीगंज के वासी भी शामिल हुए और क्षेत्र के अमन शांति एवं सुख समृद्धि के लिए भगवान भोलेशंकर से प्रार्थना की। इधर रात में जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जागरण कार्यक्रम को गायिका कंचन सिंह, गायक धर्मेंद्र सिंह धाकड़, भवनृत्य में नेहा, डोना, पुतुल सहित लोगों ने भाग लिया। जागरण कार्यक्रम के दौरान गायिका कंचन सिंह एवं धर्मेंद्र धाकड़ द्वारा प्रस्तुत गीत बम-बम बोल रहा है काशी पर शहरवासी भक्ति रस के रंग में झूम उठे।

देवी जागरण में भक्ति गीतों पर झूमते रहे श्रोता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार