रंगदारी मांगने के मामले में आभूषण व्यवसायी ने कराई प्राथमिकी

नगर के एकता चौक के पास एक आभूषण व्यवसायी शिव पूजन सेठ ने रंगदारी मांगने के मामले में भभुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी को दिए गए आवेदन में उसने बताया है कि 30 जनवरी को डॉ लाल बरत शास्त्री दो अन्य लोगों के साथ आया और दुकान में घुसने के साथ ही गाली देते हुए तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने लगा। दो दिन में पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आवेदन में व्यवसायी ने यह भी बताया है कि उसके लड़के के मोबाइल पर लाल बरत शास्त्री फोनकर रंगदारी मांगते हुए दुकान से खींच कर मारने की धमकी दी है। पूर्व में मोहनियां में स्थित मकान में लालबरत शास्त्री अस्पताल खोल कर बंद कर चुके हैं। अस्पताल का किराया एक लाख दस हजार और 11 हजार रुपये बिजली बिल बकाया है।

लैंगिक शिकायतों के निवारण को विद्यालय में स्थापित होंगे सेल यह भी पढ़ें
इस संबंध में भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार