टैंकर पलटने से गैस का रिसाव, एनएच 31 पर घंटों आवागमन ठप

बेगूसराय : साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से पहले एनएच 31 पर शनिवार की सुबह गैस टैंकर पलट जाने से गैस रिसाव होने लगा। इससे अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुदिन राम घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैकर के चारो ओर बेरियर लगाकर एनएच 31 पर आवागमन बंद कर दिया, ताकि किसी तरह के आपदा से बचा जा सके। इसके कारण एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं इसकी जानकारी आइओसी अधिकारियों को दी गई। आइओसी अधिकारी के निगरानी में वाहन को हटाने का काम चल रहा है।

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह गैस टैंकर बरौनी से एलपीजी गैस भरकर खगड़िया की ओर जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया। इससे टैंकर से गैस निकलने लगी। इससे घबड़ाए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस को दी। थानाध्यक्ष सुदिन राम ने तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर बेरियर लगाते हुए एनएच 31 से आवागमन को पूर्णत: बंद करा दिया, ताकि किसी आकस्मिक आपदा से बचा जा सके। इससे एनएच के दोनों ओर लंबी वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान कुछ छोटे वाहन हीरा टोल एनएच 31 से मल्हीपुर चौक के रास्ते अवध-तिरहुत पथ होते हुए पंचवीर, लखमिनियां एवं बलिया बाजार होते हुए एनएच 31 मामू- भगिना चौक से होकर गुजरने लगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि टैंकर को उठाने के लिए दुर्घटना स्थल पर किरान एवं जेसीबी मंगवाई गई, लेकिन वाहन उठाने के दौरान एलपीजी का रिसाव अधिक न हो जाए, इसलिए गैस टैंकर को उठाने से रोक दिया गया। वहीं इसकी जानकारी आइओसी अधिकारियों को दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आइओसी अधिकारी के निर्देशानुसार पलटने वाले गैस टैंकर से पाइप द्वारा दूसरे गैस टैंकर में गैस पलटने के बाद ही उक्त गैस टैंकर को एनएच 31 से हटाया जा सकता है। इसके लिए विभाग दूसरा गैस टैंकर वाहन को भेजने की प्रक्रिया कर रही है। लगभग दो घंटे में सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने की संभावना है। इसके बाद ही एनएच 31 से होकर आवागमन शुरू हो पाएगा। समाचार प्रेषण तक आवागमन बाधित था।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार