सिमरवाड़ा में आग से तीन दुकानें जलकर राख

हाजीपुर । पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमरवाड़ा गांव में शुक्रवार की आधी रात के बाद आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। आग की घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों ने मुआवजे की मांग को लेकर लगभग तीन घंटे रमौली-डभैच मार्ग को जाम रखा जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिमरवाड़ा गांव स्थित चौक पर रमौली गांव निवासी शिवजी शर्मा की साइकिल एवं गाड़ी के टायर तथा इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है। शुक्रवार की रात्रि आठ बजे दुकानदार शिवजी शर्मा दुकान बंद कर घर चले गए। रात्रि के करीब ढाई बजे अचानक दुकान में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास की दो और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। वशिष्ठ शर्मा एवं उमेश शर्मा की दुकान जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना में शिवजी शर्मा का लगभग चार लाख का सामान जलकर राख हो गया। जबतक आसपास के लोग आते तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी की घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दुकानदार को दी गई। सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सबकुछ जल चुका था। शनिवार की सुबह अगलगी की घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों तथा ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रमौली-डभैच मुख्य मार्ग को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पातेपुर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे पातेपुर थानाध्यक्ष कृष्णदेव खटैत ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सीओ से बात कर मुआवजे का आश्वासन दिया। पीड़ित दुकानदार द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार