संस्कृत की परीक्षा से अनुपस्थित रहे 261 परीक्षार्थी

जहानाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा शनिवार को स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में संचालित कराई गई। छठे दिन दोनों पालियों में संस्कृत विषय की परीक्षा ली गई। प्रथम पाली में 10 हजार 168 में से 10 हजार 21 परीक्षार्थी ही उपस्थित हो सके जबकि 147 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 9607 के विरुद्ध 9493 परीक्षार्थी परीक्षा दे सके जबकि 114 गायब रहे। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी परीक्षार्थियों को गहनता से तलाशी ले रहे थे। तलाशी के कारण कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों की लंबी लाइन देखी गई। परीक्षा समिति का निर्देश है कि परीक्षा प्रारंभ होने पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इस फरमान के भय से अभिभावक समय से पहले ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचा दे रहे है। कदाचार माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर वरीय पदाधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। अधिकारियों ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को परीक्षा समिति के निर्देशों का पालन करने का निर्देश देते रहे। केंद्र के समीप किसी को फटकने नहीं दिया जा रहा था। अभिभावकों पर पुलिस कर्मियों की तिरछी नजर रहती है। बारिश होने के बावजूद छात्र समय पर पहुंच रहे थे।

महिला कांग्रेस कर्मियों ने फूंका पीएम का पुतला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार