बैंक ऋण जमा नहीं करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): भारतीय स्टेट बैंक की वीरपुर शाखा से 8 लाख 66 हजार 500 रुपये ऋण जमा नहीं करने को लेकर सर्टिफिकेट केस नंबर 312/2018-19 के तहत जारी वारंट के मुतल्लिक सीतापुर निवासी आनंदी लाल देव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उक्त ऋणी ने स्टेट बैंक की वीरपुर शाखा से पूर्व में कर्ज लिया था। समय से जमा नहीं करने के कारण यह राशि बढ़कर 08 लाख 66 हजार 5 सौ हो गई। बकायेदार को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा गया।

द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 511 परीक्षार्थी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार