19 मार्च को पटना में धरना देने का निर्णय

नगर के राजेंद्र सरोवर परिसर में रविवार को बिहार राज्य सिचाई विभाग मौसमी कर्मचारी संघ की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भीम पासवान ने किया। बैठक में 19 मार्च को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया। संघ के लोगों ने बताया कि मौसमी कर्मचारी को नियमित सरकारी कर्मचारी घोषित करने, पूरे वर्ष का काम देने और 18 हजार मासिक न्यूनतम वेतन देने, मौसमी कर्मी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इपीएफ, इएसआइ, दुर्घटना होने पर चार लाख मुआवजा देने की मांग है। सदस्यों ने कहा कि मनमानी ढंग से मास्टर रोल बनाने की प्रथा को खत्म कर सभी कर्मचारियों को वापस लिया जाए एवं और असमय परिश्रमिक भुगतान न हो। बैठक में मो सत्तार अंसारी, रामाशीष पासवान, अनिल कुमार, चंद्रभान सिंह, पप्पू बिद, अर्जुन सिंह, रामचंद्र, रामसूरत, राजेंद्र राम, अश्विनी कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

बाइक की टक्कर से महिला घायल, रेफर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार