अपात्र लाभुकों की संख्या जिले में सबसे अधिक बगहा अनुमंडल में है



पश्चिमी चंपारण। जिले में अपात्र लाभुकों के राशन कार्ड रद किए जाने का अभियान चला है। अपात्र लाभुकों की संख्या जिले में सबसे अधिक बगहा अनुमंडल में है। बगहा अनुमंडल में 10140 अपात्र लाभुकों का कार्ड रद किया जा चुका है। बगहा एवं रामनगर शहरी इलाके के 991 व ग्रामीण के 9149 कार्ड लाभुकों का कार्ड रद किया गया है। हालांकि पश्चिमी चंपारण जिले में 24 हजार 286 राशन कार्ड रद कर दिया गया है। छानबीन में योग्य नहीं
पाये जाने एवं स्वेच्छा से कार्ड समर्पित करने के कारण लोगों का राशन कार्ड रद किया गया है। जिला आपूर्ति
लोग नाली में ही उपयोग करने के बाद कचरा को डालते यह भी पढ़ें
पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने बताया कि जिले के वर्ष 2018 से अब तक 24286 लोगों का राशन कार्ड रद
किया गया है। अभी भी बेतिया, नरकटियागंज व बगहा अनुमंडल में 10 हजार से अधिक और अपात्र लोगों की
पहचान की गई है। इसकी जांच कराई जा रही है। जल्द ही शेष सभी अपात्र लाभुकों का राशन कार्ड रद कर
दिया जाएगा। जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को राशन कार्ड के अपात्र लाभुकों की पहचान
का निर्देश दिया गया है। आपूर्ति विभाग की ओर से चलाए गए इस अभियान से हड़कंप मचा हुआ है।
------------
अनुमंडल स्तर पर रद राशन कार्ड -- 4887 राशन कार्ड बेतिया अनुमंडल में किया गया रद
--- 9259 लाभुकों का राशन कार्ड नरकटियागंज अनुमंडल में रद
-- 10140 राशन कार्ड बगहा अनुमंडल में किया रद
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार