मूल्यांकन कार्य को ले योगदान नहीं करने वाले शिक्षक होंगे बर्खास्त



रोहतास। मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो जाएगी। शिक्षा विभाग अब इंटर व मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को निष्पादित करने में जुटेगा। 26 फरवरी से इंटर तो पांच मार्च से मैट्रिक परीक्षा कॉपी की जांच प्रारंभ होगी। इंटर कॉपी मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय में चार केंद्र बनाए गए हैं। जबकि मैट्रिक उत्तरपुस्तिका जांच को ले सासाराम में दो, शिवसागर में एक व डेहरी में पांच केंद्र बनाए गए हैं। पहली बार डेहरी में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।
इंटर कॉपी का मूल्यांकन का कार्य जिन केंद्रों पर होगा, उसमें श्रीशंकर इंटरस्तरीय विद्यालय तकिया में दो तथा शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय व रामा रानी बालिका उच्च विद्यालय में एक-एक केंद्र है। जबकि मैट्रिक के लिए उच्च विद्यालय चौखंडी पथ, संत शिवानंद एकेडमी व श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय शिवसागर में एक-एक तथा डेहरी के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय डिलियां व उच्च विद्यालय डेहरी में दो-दो व रामा रानी जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक केंद्र बनाया गया है। इंटरमीडिएट की कॉपी जांचने वाले परीक्षक, कंप्यूटर कर्मी व मार्किंग कर्मियों को 25 फरवरी तक अपने-अपने मूल्यांकन केंद्र पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है। योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों को सीधे निलंबन व बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं माध्यमिक शिक्षक भी 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का बिगूल फूंक चुके हैं। शिक्षकों ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के हड़ताल पर जाने की घोषणा को देखते हुए सभी अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेज शिक्षकों की पदस्थापना विवरण की मांग की है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर कॉलेज के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया जा सके। डीईओ प्रेमचंद्र ने कहा कि 26 फरवरी से नौ मार्च तक इंटर कॉपी का मूल्यांकन कार्य किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की नजर में कराए जाएंगे। प्रत्येक केंद्र पर छह चेकर, छह मेकर व एक सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किए गए हैं। मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को केंद्र पर इंटरनेट व कंप्यूटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षक, मुख्य परीक्षक व मार्किंग कर्मियों को 25 फरवरी तक हर हाल में योगदान करने को कहा गया है। योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस-पब्लिक सदभावना के तहत वालीबॉल व क्रिकेट मैच का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार