पुलिस-पब्लिक सदभावना के तहत वालीबॉल व क्रिकेट मैच का आयोजन



रोहतास। पुलिस-पब्लिक सछ्वावना के तहत रविवार को जिले के विभिनन प्रखंडों में वालीबल व क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। परसथुआ में आयोजित वालीबॉल मैच में पब्लिक की टीम दो एक से विजयी रही। कालेश्वर सेठ के कप्तानी में पब्लिक की टीम ने पहले दौर में जीत हासिल की। वहीं दूसरे दौर में एएसआइ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में उतरी पुलिस की टीम ने जीत हासिल कर बराबरी कर ली। तीसरे दौर के खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पब्लिक के टीम ने जीत हासिल कर ली। उद्घाटन कोचस जिला पार्षद धनजी शर्मा ने किया। मौके पर समाजसेवी जयशंकर प्रसाद , सामाजसेवी रामअशिष चौधरी, उपमुखिया धनंजय शर्मा, पूर्व मुखिया हाशिम शेख, थानाध्यक्ष मोहम्मद कमाल अंसारी, उद्घोषक अदालत अंसारी मौजूद थे।

जबकि दावथ खेल मैदान में क्रिकेट, दौड़ समेत अन्य खेल का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच में पुलिस की टीम विजयी रही। मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, सीओ अजीत कुमार, कुअंर सिंह, विकास कुमार, कन्हैयालाल पासवान, राकेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
वहीं तिलौथू में आयोजित क्रिकेट मैच में पब्लिक की टीम ने पुलिस टीम को 91 रनों से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। उद्घाटन प्रभारी एसपी शैलेश कुमार सिंहा ने किया। मौके पर एएसपी संजय कुमार, एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार, इंस्पेक्टर कमलेश्वर प्रसाद, थानाध्यक्ष तिलौथू मनोज कुमार,सब इंस्पेक्टर निखिल राय, मुखिया बुचुन साह समेत अन्य उपस्थित थे।
जबकि राजपुर में आयोजित फुटबाल मैच में पब्लिक टीम ने पुलिस टीम को दो गोल से पराजित कर दिया। उद्घाटन बरना पैक्स अध्यक्ष मदन मोहन तिवारी ने फुटबॉल को किक मार कर किया। मौके पर निर्णायक जयराम सिंह अकेला, उद्घोषक गोल्डेन, समाजसेवी अभिषेक तिवारी, सतीश कुमार सिंह, राजाराम तिवारी, लक्षुमण साह, ज्ञानचंद साह, सुमेशवर सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुमेशवर यादव, नथुनी प्रसाद गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं शिवसागर खेल मैदान पर रविवार को जल जीवन हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पुलिस-पब्लिक मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन सर्किल इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ने किया। जिसमें पुलिस एकादश टीम के विकास कुमार व नागरिक एकादश टीम के कैप्टन धर्मेन्द्र कुमार ने अपनी-अपनी टीम के लिए अर्धशतक लगाया। नागरिक एकादश के 155 रन के जवाब में पुलिस एकादश की टीम मात्र 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिससे नागरिक एकादश ने 11 रनों से मैच जीत लिया। पुलिस एकादाश टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष सत्येंन्द्र सत्यार्थी व नागरिक एकादश टीम का नेतृत्व कैप्टन धर्मेन्द्र कुमार ने किया। मैन ऑफ द मैच धर्मेन्द्र कुमार को मिला। मौके पर सीओ आलोक कुमार, अखिलेश श्रीवास्तव, खेल प्रशिक्षक संजय कुमार, सुदर्शन चौधरी, धनंजय शर्मा, अरविद कुमार, मनोज कुमार, कृष्णा कुमार, बिट्टू कुमार, जितेन्द्र पासवान, बिट्टू राइन, शशिभूषण सिंहा, संतोष पांडेय, सहित अन्य मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार