डिफॉल्टर केसीसी धारकों पर दर्ज होगा केस

सहरसा। भारतीय स्टेट बैंक अगवानपुर शाखा द्वारा अंतिम चेतावनी दिये जाने के बावजूद राशि जमा नहीं करने वाले डिफॉल्टर केसीसी धारकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। एसबीआई अगवानपुर शाखा से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के केसीसी ऋण लेने वाले ढाई सौ से अधिक चिह्नित डिफॉल्टर केसीसी खाताधारियों के विरुद्ध प्राथमिकी की कार्रवाई बैंक अधिकारी द्वारा शुरू की गयी है।

एसबीआई अगवानपुर शाखा के शाखा प्रबंधक विनोद पासवान ने बताया कि वर्ष 2014 से 31 मार्च 2019 तक के ऐसे केसीसी खातेधारी जिन्होंने राशि निकासी करने के बाद खाता में राशि जमा नहीं की है तथा नियमानुसार बैंक खाता से राशि निकासी अथवा जमा की प्रक्रिया वर्षों से लंबित है। वैसे खाताधारियों को बैंक द्वारा नोटिस कर निकासी की गई राशि जमा करने का आग्रह किया गया था। जारी नोटिस के बाद भी अंतिम चेतावनी पत्र भेज राशि जमा करने का सख्त निर्देश देते हुए कार्रवाई की हिदायत दी गयी थी। अगवानपुर शाखा परिक्षेत्र के रकिया, बिजलपुर, ओकाही, शाहपुर, बारा एवं मुरली बसंतपुर पंचायत के ढ़ाई सौ से अधिक डिफॉल्टर केसीसी खाताधारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराए जाने हेतु प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है। विभागीय अनुमति मिलते ही संपत्ति नीलाम करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।
हड़ताल के चलते स्कूलों में पठन-पाठन कार्य बाधित यह भी पढ़ें
......
कोट
वर्षों पूर्व निकासी कर राशि जमा नहीं करने वाले चिन्हित ढ़ाई सौ डिफॉल्टर केसीसी धारकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
विनोद पासवान, शाखा प्रबंधक
एसबीआई शाखा अगवानपुर।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार