शिविर लगा लिए गए लाभकारी योजनाओं के आवेदन

जहानाबाद। ग्राम पंचायत पिजौरा के नवादा ट्राईसेम भवन में सोमवार को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का आम जनों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उदधाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर एवं अचलं अधिकारी किशुन दयाल राय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण अपने राशन , पेशन फॉर्म, श्रमिकों का पंजीकरण, भुराजस्व , वृद्धापेंशन , केसीसी एव जॉब कार्ड बनबाने के लिए आवेदन पत्र जमा किए । इस मौके पर सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन पिजौरा पंचायत के मुखिया सह मुखिया जिला संघ के जिलाध्यक्ष हरिलाल प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया । मौके पर बीपीएम पुनम कुमारी, पंचायत सचिव मनंजय कुमार, कार्यपालक सहायक रविश रंजन ,लेखापाल आकांक्षा किशोर, एलएसबीए अनामिका कुमारी , रोजगार सेवक सत्येन्द्र कुमार भारती, विकास मित्र सुमन कुमारी , राजस्व कर्मचारी शिब बल्लम यादव, समाजिक कार्यकर्ता संत प्रसाद , समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

नहीं रहे वरीय अधिवक्ता उमाशंकर मिश्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार