महोत्सव की तैयारी को ले किया स्थल निरीक्षण

ओबरा देवी महोत्सव की तैयारी को लेकर मुख्यालय के विभिन्न खेल मैदान एवं स्थल का समिति के द्वारा निरीक्षण किया गया। बता दें कि आगामी 6 एवं 7 अप्रैल को आयोजित महोत्सव की तैयारी में न्यास समिति एवं आयोजन समिति के सदस्य पूरे जोर-शोर से तैयारी में जुट हैं। सोमवार को महोत्सव आयोजन कराने को लेकर स्थल का निरीक्षण में न्यास समिति के सदस्य एवं महोत्सव समिति के सदस्य शामिल हुए। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया शंभू प्रसाद ने बताया कि लोगों को देवी महोत्सव स्थल पर पहुंचने में किसी तरह की कोई कठिनाई न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। कहा कि अगली बैठक में स्थल का चयन कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए अधिकारी के पास आवेदन सौंपा जाएगा। ओबरा में महोत्सव पहली बार किए जाने का निर्णय समिति के सदस्यों ने लिया है। इस मौके पर न्यास समिति के सचिव सुशील सौन्डिक, उप सचिव अनिल मालाकार, कोषाध्यक्ष स्नेह रंजन, उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, अमित नाग, पुष्कर अग्रवाल, आयोजन समिति के सदस्य कुमार राजेश, रवि जायसवाल, शंकर नाग, पप्पू अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, शिव प्रसाद यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक मार्च को पटना चलने का किया आह्वान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार