बी प्रमाणपत्र परीक्षा में एनसीसी कैडेटों ने लिया भाग

सहरसा। सोमवार को 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा, 4 बिहार ग‌र्ल्स बटालियन के कैडेटों के बी प्रमाण पत्र हेतु ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिग कॉलेज पटुआहा में हुई। 2 ग‌र्ल्स बटालियन एनसीसी भागलपुर के कमांडिग ऑफिसर कर्नल के सुगुमार एवं लेफ्टिनेंट गौतम कुमार की देखरेख में लिखित परीक्षा संपन्न हुआ। दोनों बटालियन से 302 छात्र, 101 छात्रा कैडेट्स ने भाग लिया । इन कैडेटों की 25 दिसम्बर को प्रायोगिक परीक्षा होगी।

इस अवसर पर कर्नल के सुगुमार ने कहा कि युवा को अनुशासित और देशभक्त नागरिक बनाना एनसीसी का उद्देश्य है। अनुशासन, चरित्र विकास, भाईचारा, साहसिक कार्य की भावना और युवा नागरिक के बीच नि:स्वार्थ सेवा के आदर्शों को विकसित करना है। एनसीसी के द्वारा कैडेट्स को एबीसी प्रमाण पत्र लिखित एवं परेड परीक्षा उतीर्ण करने वाले कैडेट्स को प्रदान किए जाता हैं। सबसे उच्चतम प्रमाणपत्र सी प्रमाणपत्र है। इस परीक्षा में सूबेदार जगबीर सिंह, राजकिशोर सिंह ,हनुमान सिंह,चंद्रशेखर अधिकारी, हवलदार पवन कुमार ,बलराम सिंह, चौहान ने सहयोग किया । इस अवसर पर ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज के चेयरमैन डा. रजनीश रंजन , विवि सीनेट सदस्य मनीषा रंजन ,अभय मनोज, प्राचार्य डा. एन के झा आदि उपस्थित रहे।
फुटबाल मैच आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार