नहीं रहे वरीय अधिवक्ता उमाशंकर मिश्र

जहानाबाद। स्थानीय व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक संघ भवन में सोमवार को अधिवक्ता उमाशंकर मिश्र के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता जिला विधिक संघ के अध्यक्ष गिरजानंदन सिंह ने की। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष गिरजानंदन सिंह ने कहा कि स्वर्गीय मिश्र जीवन पर्यंत जरूरतमंदों की सेवा को तत्पर रहे। वे अपने 50 साल के प्रैक्टिस में अपर लोक अभियोजक व विशेष लोक अभियोजक के पद को भी सुशोभित किया ।उनके निधन से जिला विधिक संघ को अपूर्णीय क्षति हुई है। वे अपने पीछे चार पुत्र एवं एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। जैसे ही लोगों को उनके निधन की जानकारी मिली उनके घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए जाने वालों का तांता लग गया। शोक सभा में विधिक संघ के सचिव रजनीश कुमार, वरीय अधिवक्ता किशोरी लाल सिंह, रामनरेश शर्मा ,अब्दुल गफ्फार ,राम दयाल शर्मा ,लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र कुमार सिंह ,विजय कुमार मिश्रा ,राम बिदु सिन्हा, सुजीत कुमार ,रामबचन प्रसाद, सुधीर कुमार ,राजीव रंजन,साधना शर्मा , राजीव कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद थे। शोक सभा के उपरांत अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया। इधर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया । इस मौके पर सभी अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एवं सभी न्यायिक पदाधिकारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार