सिरदला पीएचसी में समय से नहीं आते चिकित्सक

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में चिकित्सीय व्यवस्था बेपटरी हो गई है। यहां कुल पांच चिकित्सक कार्यरत हैं, लेकिन प्रबंधन की लचर व्यस्था से रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि मंगलवार को पीएचसी की ओपीडी सुबह 11 बजे तक नहीं खुली थी। ऐसे में रोगियों को परेशानी हुई। रोस्टर के अनुसार जिन चिकित्सक की ड्यूटी थी, वे नहीं पहुंचे थे। यहां कार्यरत एक चिकित्सक ने बताया कि रोस्टर के अनुसार यहां काम नहीं होता है। इसकी जानकारी सिविल सर्जन को भी है। बावजूद सुधार की दिशा में कोई कार्रवाई नही की जा रही है। जिससे अस्पताल में अनियमितता बढ़ती ही जा रही है। प्रखंड जदयू अध्यक्ष हरिश्चंद्र राजवंशी ने जिलाधिकारी से अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। साथ ही बंद पड़े लौंद, रबियो, हथमरवा, हेमजाभरत, हथमरवा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी चालू करवाने की मांग की है।

योगदान देकर मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे वित्तरहित शिक्षक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार