प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को मिली पाठ्य सामग्री

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : नगर के पंचबदन मोड़ के समीप मनोरमा गीता इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से कौशल विकास केंद्र में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच निश्शुल्क पाठ्य-सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक जितेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस केंद्र में प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के मैट्रिक और इंटर पास छात्र-छात्राओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही जीएसटी ट्रेनिग भी कराई जा रही है, जो छात्र-छात्राओं के लिए बहुपयोगी साबित होगा। यह कोर्स दो महीने का है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के लिए छात्र-छात्राओं को इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है। जीएसटी का प्रशिक्षण मुंगेर जिला के इसी केंद्र में सरकार के द्वारा शुरुआत की गई है। प्रशिक्षणार्थी छात्र इस कोर्स को पूरा करने के बाद रोजगार प्राप्त कर सकते है।

तेलियाडीह को अग्रहण पंचायत ने 142 रनों से हराया यह भी पढ़ें
-------------------
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गालिमपुर में चलाया जागरुकता अभियान
संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय गालिमपुर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुंगेर के आदेश के आलोक में भारतीय संविधान दिवस के कार्यक्रम के तहत संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिसोर्स पर्सन शिवशंकर बनर्जी एवं अश्विनी आनंद थे। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन बनर्जी और अश्विनी आनंद ने लोगों को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर नीलम कुमारी, श्वेता कुमारी, मोस्तकीम, कृष्णा कुमारी, घनश्याम प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार