मोहनियां में ट्रक से 4489 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर सोमवार की रात वाहन चेकिग के दौरान एक ट्रक में लदी 545 पेटी शराब को पुलिस ने जब्त किया। पेटियों में कुल 14374 बोतल शराब रखी थी। जिसकी कुल मात्रा 4889 लीटर है। शराब की पेटियों को नूडल्स के पैकेट व लाई की बोरियों के नीचे छीपा कर रखा गया था। शराब लदा ट्रक हरियाणा से बिहार के वैशाली जिले के महुआ जा रहा था। पुलिस ने ट्रक सहित शराब को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक गरविदर पिता बीरा राम ग्राम हिम्मतपुरा पोलर, थाना सीवन जिला कैथल हरियाणा का बताया जाता है।

आज काली पट्टी बांध कार्य करेंगे पेट्रोल पंप कर्मी यह भी पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार मोहनियां के थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के नेतृत्व में सोमवार की रात जांच चौकी पर यूपी से कैमूर जिला में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान वाराणसी की तरफ से एक ट्रक यूपी 13 एटी 8471 जांच चौकी पर पहुंचा। इसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेरकर उसे रुकवाया। शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक में काफी मात्रा में नूडल्स के पैकेट व लाई की बोरियां रखी हुई थी। उसके नीचे 545 पेटियों में शराब रखी थी। पेटियों में कुल 14374 बोतल शराब थी। शराब की कुल मात्रा करीब 4889 लीटर थी। । ट्रक को जब्त कर मोहनियां थाना लाया गया। जहां उसकी विधिवत तलाशी के बाद जब्ती सूची तैयार की गई। इसके बाद शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया। ट्रक चालक की मानें तो उसे गंतव्य तक शराब पहुचांने के एवज में 30 हजार रुपए मिलने थे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि खाद्य पदार्थों की आड़ में काफी दिनों से इस ट्रक से शराब लाने का धंधा चल रहा था। ट्रक के बीच में लोहे का पटरा लगाकर दो भाग बनाया गया था। पिछले भाग में नूडल्स के पैकेट व लाई की बोरियां लदी थीं। जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि इसमें शराब की पेटियां लदी होंगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार