लूटकांड : सीसी कैमरा का फुटेज खंगाल रही पुलिस

बक्सर। रविवार की देर शाम गैस एजेंसी संचालक से हुई चार लाख की लूट में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि, अंधेरी रात में हुई वारदात का सुराग पुलिस सीसी कैमरा फुटेज से ढूंढ़ने के प्रयास में लगी है। इसके लिए घटनास्थल के रास्ते में मिलनेवाले हर सीसी कैमरा फुटेज की पुलिस बेहद बारीकी से छानबीन करने में लगी है।

इस संबंध में सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि अभी तक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। बावजूद इसके पुलिस का हर संभव प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर घटना हुई है वहां न तो आसपास किसी का घर है और न रोशनी का ही कोई इंतजाम है। बावजूद इसके घटनास्थल से दूर मौजूद सीसी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। जिससे शायद किसी कैमरे में लूटेरों की कोई झलक भी मिल जाए। डीएसपी ने बताया कि यह ठीक भूसे के ढेर से सूई ढूंढने के समान है, बावजूद इसके पुलिस इस मामले में छोटी से छोटी संभावना को भी छोड़ना नहीं चाहती। जिसके तहत कैमरा फुटेज को खंगालने का काम किया जा रहा है। इधर हाल में हुई लूट की अन्य वारदातों पर गौर करने पर यह बात पूरी तरह साफ हो जाती है कि तीन युवकों के गिरोह में कोई एक अपराधी सोहनीपट्टी अथवा खलासी मुहल्ला का भी जरूर है। क्योंकि हर वारदात को अंजाम देने के बाद भागने वाले अपराधियों का रूख इसी तरफ रहा है। हालांकि, पुलिस भी सारी बातों पर गौर करते हुए अनुसंधान में जुटी है। बताते चलें कि रविवार की देर शाम योगेंद्रनाथ इंडेन गैस एजेंसी के संचालक मृत्युंजय पाण्डेय से अपराधियों ने उस वक्त चार लाख रुपये हथियार के बल पर लूट लिए जब वो दिन भर की गैस बिक्री का सारा पैसा लेकर अपने धर जा रहे थे।
जमीन बेचने के नाम पर ठग लिए सात लाख रुपये यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार