योगदान देकर मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे वित्तरहित शिक्षक

संसू, कौआकोल : बुधवार से इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी। वित्तरहित अनुदानित शिक्षकों ने योगदान देकर मूल्यांकन कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। मूल्यांकन केंद्रों पर योगदान करने के बाद ये शिक्षक कार्य का बहिष्कार करेंगे। वित्तरहित शिक्षक संघर्ष समिति ने यह निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि 22 फरवरी को शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव के साथ वित्तरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा की वार्ता विफल हो गई थी। उसके बाद शिक्षकों ने राज्य स्तरीय संचालन समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में 26 फरवरी से निर्धारित इंटरमीडिएट मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का फैसला लिया था। वित्तरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा नवादा के जिलाध्यक्ष सह वारसी कॉलेज पाण्डेय गंगौट के प्राचार्य डॉ. बिपिन सिन्हा ने बताया कि वित्तरहित अनुदानित शिक्षकों ने इंटरमीडिएट मूल्यांकन केन्द्रों पर योगदान कर कार्य बहिष्कार करने का फैसला लिया है। संघ द्वारा इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, मूल्यांकन निदेशक एसकेएम कालेज तथा मूल्यांकन निदेशक गांधी इंटर विद्यालय को सूचित कर दिया गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार