अश्लील गाने का वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज

संवाद सूत्र, पौआखाली(किशनगंज) : महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल होने पर आयोजक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जियापोखर थाना क्षेत्र के कद्दूभिट्ठा बाजार में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अश्लील नृत्य करवाना महंगा पड़ गया। इस मामले में जियापोखर थानाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि दस आरोपितों के विरूद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से सभी आरोपित भूमिगत हो गए हैं।

महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्ष जियापोखर थानाक्षेत्र के कद्दूभिट्ठा बाजार में मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी गत शनिवार को मेला का उदघाटन किया गया। इसी मेले में आयोजक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति भी ली थी। टेंट लगाकर कार्यक्रम के आयोजन में दर्शकों से टिकट भी लिया जाता था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहर से मंगाई गई महिला कलाकारों के फूहड़पन का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने वीडियो की जांच व कार्रवाई हेतु संबंधित थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद को निर्देश दिया। जिसपर जियापोखर थानाध्यक्ष के द्वारा मुख्य आयोजनकर्ता नागेन्द्र लाल राय, पिता पवन लाल राय सहित कुल 10 व्यक्तियों पर भादवि की धारा 294, 419 व 353 के तहत सोमवार देर शाम को केस दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में तेज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपित फरार है। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
चोरी की घटना से सहमे दुकानदार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार