कोसी स्नातक निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन प्रारूप में हुआ संशोधन

पूर्णिया। कोसी स्नातक चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव मार्च-अप्रैल में संभावित है। इस बीच निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ प्रधान सचिव केएफ विल्फ्रेड ने कई अहम निर्देश जारी किए हैं। दागी उम्मीदवारों को उनके अपराध सार्वजनिक किए जाने के लिए गाइडलाइन निर्धारित किए गए हैं जबकि नाम निर्देशन प्ररूप में भी संशोधन किया गया है। सार्वजनिक करने होंगे आपराधिक मामले

दागी उम्मीदवारों को आपराधिक मामले सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया है। विधान परिषद चुनाव लड़ रहे वैसे अभ्यर्थी जिनके विरूद्ध आपराधिक मामले या तो लंबित हैं या जिनमें दोष सिद्धि हो गई है उन्हें उसकी निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार कराना होगा। क्षेत्र में व्यापक वितरण वाले समाचार पत्र में इसका विज्ञापन मोटे अक्षरों में प्रकाशित कराना होगा। टीवी चैनलों में भी कम से कम 7 सेकेंड तक इसका प्रसारण कराना होगा। यह घोषणा नाम वापसी के अंतिम दिन से मतदान की तिथि के दो दिन पहले तक कम से कम तीन तारीखों में कराना होगा। यदि अभ्यर्थी किसी दल से संबद्ध हैं तो उन्हें उक्त दल को भी अपने आपराधिक मामलों की सूचना देनी होगी तथा संबंधित दल उसे अपने वेबसाइट पर भी डालेगा। साथ ही अभ्यर्थियों को रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष भी इस आशय की घोषणा करनी होगी। प्रारूप 26 के साथ नहीं देने होंगे कोई अतिरिक्त शपथ पत्र
शिक्षकों की पदोन्नति के लिए विवि का प्रोफॉर्मा गैर वैधानिक: अध्यक्ष यह भी पढ़ें
कोसी स्नातक निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र में संशोधन किया गया है। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अब नामांकन नाम निर्देशन पत्र (प्ररूप-2 ई) तथा शपथ पत्र (प्ररूप-26) संशोधित फॉरमेट में देने होंगे। उक्त फॉर्मेट के साथ कोई अतिरिक्त शपथ पत्र नहीं दाखिल करने होंगे क्योंकि सारी सूचनाएं उसी में समाविष्ट कर दी गई हैं।
======
कोसी स्नातक क्षेत्र निर्वाचन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने दागी उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी किए हैं। साथ ही नाम निर्देशन प्ररूप में भी कुछ संशोधन किया गया है। आयोग के नए निर्देशों से आम लोगों को अवगत कराया जा रहा है।
रामलला प्रसाद, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्णिया प्रमंडल
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार