पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित

संस, वारिसलीगंज : नेहरू युवा केंद्र नवादा के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय बाइपास रोड स्थित जेपीएस आइटीआइ परिसर में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अपसढ़ पंचायत के मुखिया राजकुमार सिंह उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र अपने स्थापना काल से ही युवाओं के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, सामाजिक गतिविधियों, जागरुकता कार्यक्रम आदि का आयोजन कर युवाओं के बीच सक्रिय है। बढ़ते भारत में युवाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। विषय वस्तु पर विस्तृत रूप से युवाओं को संबोधित किया। मौके पर भारत में युवाओं की क्या भूमिका होनी चाहिए इस विषय पर सभी का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कुल 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 40-40 युवाओं का दो ग्रुप ए और बी बनाया गया था। उनके बीच डिबेट के माध्यम से सभी प्रतिभागी ने अपनी बातों को रखा। प्रतिभागियों के दोनों ग्रुपों से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर मेघा रानी, द्वितीय स्थान विवेक कुमार और तृतीय स्थान आयुषी कुमारी चयनित हुई। तीनों चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आदर्श युवा क्लब अलीगंज के संचालक धर्मपाल कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। मौके पर सोनू, प्रीतम, रोशन राहुल, राकेश,मनीष, मुकेश, दिनेश, राजीव, संजीव, रॉकी, विक्की, विक्रम सुबोध उपस्थित रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार